बेहतर सेवा के लिए स्वयंसेवकों को मिला सम्मान
गोह प्रखंड के देवकुंड थाने में कार्तिक छठ पूजा के दौरान बेहतर सेवा देने वाले लोगों को थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने सम्मानित किया। ग्राम रक्षा दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र...
गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के देवकुंड थाने में एक समारोह आयोजित कर थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने कार्तिक छठ पूजा में बेहतर सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित किया। ग्राम रक्षा दल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को थानाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्सहित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्तिक छठ पूजा के सफल संचालन में स्वंवसेवकों ने निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दी। चार दिनों तक चलने वाले मेले में व्रतियों की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। इनके द्वारा सुविधा के साथ सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया। पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मेला के शांतिपूर्ण आयोजन में इनका अहम योगदान रहा। सम्मान पाने वालों में गौरव मिश्रा, विकास कुमार, दीपू कुमार, मनीष, रौशन, श्रीकांत, संजीत, ग्राम रक्षा दल की चंद्रावती कुमारी, पुष्पा कुमारी, रंजीत कुमार, रवि कुमार, बिंदा पासवान, मृत्युंजय कुमार, सहेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।