Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Bust Alcohol Smugglers in Aurangabad Seize 60 Liters of Mahua and English Liquor

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद में टंडवा थाना पुलिस ने बेला गांव के मंजय रजवार को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। मनोहरी गांव के पास 60 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। माली थाना ने बैरिया गांव से 48 पीस अंग्रेजी और 865...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 29 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद। टंडवा थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए बेला गांव निवासी मंजय रजवार को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनोहरी गांव के समीप सड़क से लावारिस हालत में खड़ी बाइक पर से 60 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। माली थाना पुलिस ने मंगलवार को बैरिया गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब लदे टाटा इंडिगो गाड़ी को पकड़ा गया। एएसआई सुमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए इंडिगो गाड़ी से 48 पीस अंग्रेजी शराब तथा 865 पीस टनाका देशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि शराब तस्कर पुलिस की गाड़ी को देख गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बरामद शराब और कार को जब्त कर थाना लाया गया है। गाड़ी नंबर की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें