देसी कट्टा और कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार
दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल के बंदेया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बेतुला गांव...

दाउदनगर अनुमंडल के बंदेया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बेतुला गांव निवासी नागेंद्र यादव अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार, एसआई मोहित कुमार थाना के अन्य सुरक्षाकर्मी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और आरोपी के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी नागेंद्र यादव के घर की तलाशी ली गई, जहां से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।