प्रिंस हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
खुदवां थाना क्षेत्र के लसड़ा मोड़ के समीप पीट-पीट कर की गई थी प्रिंस की हत्या ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल
खुदवां पुलिस ने फेसर रेलवे स्टेशन के समीप से प्रिंस हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें खुदवां थाना क्षेत्र के अहिरारी निवासी पप्पू यादव उर्फ रवि रंजन व ओबरा थाना क्षेत्र के इमामगंज निवासी इंद्रलोकी यादव का नाम शामिल है। पप्पू को घटना का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। इधर इंद्रलोकी यादव हत्या की घटना का नामजद अभियुक्त है। उस पर ओबरा थाना में मारपीट की भी प्राथमिकी दर्ज है। दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है। गुप्त सूचना मिली कि दो आरोपी फेसर से ट्रेन पकड़कर कहीं जाने वाले हैं। इस आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि दोनों ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन्हें जेल भेज दिया गया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। विदित हो कि ओबरा थाना क्षेत्र के बेल निवासी प्रिंस कुमार की हत्या गत दिनों खुदवां थाना क्षेत्र के लसड़ा मोड़ के समीप फुटबॉल मैच देखकर आने के क्रम में कुछ लोगों के द्वारा पीट-पीटकर कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के बड़े भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 25 लोगों को आरोपी करार दिया था। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।