बारुण में 32 पशुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त
बारुण पुलिस ने हबसपुर गांव से 32 पशुओं के साथ दो तस्करों मोती कुमार और शाहिद खान को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक ट्रक से ये पशु जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों के...

बारुण, एक संवाददाता। बारुण पुलिस ने थाना क्षेत्र के हबसपुर गांव से 32 पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें हबसपुर निवासी मोती कुमार और चालक गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के बैदपूरा निवासी शाहिद खान शामिल है। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि छापेमारी में एक ट्रक पर 32 पशु लदे पाए गए। ये पशु तस्करी के उद्देश्य से लादे गए थे। पशु समेत ट्रक जब्त कर लिया गया है। जब्त पशुओं को देवकुंड के महर्षि गौ ज्ञान गौशाला में रखा गया है और तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।