Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Arrest Three Smugglers with 450 Bottles of Foreign and 10 Liters of Domestic Liquor

देसी और विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

अंबा, संवाद सूत्र। माली थाना क्षेत्र के तेंदूनी निवासी अवध कुमार, झारखंड प्रदेश के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर निवासी अजीत शर्मा तथा कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुना टोला वंशी बिगहा निवासी अजीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
देसी और विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कुटुंबा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 450 बोतल विदेशी तथा 10 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में माली थाना क्षेत्र के तेंदूनी निवासी अवध कुमार, झारखंड प्रदेश के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर निवासी अजीत शर्मा तथा कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुना टोला वंशी बिगहा निवासी अजीत कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष अक्षयवर कुमार सिंह ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार थाना क्षेत्र के ढिबर नहर मोड़ के समीप से हुई है। ये बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे थे। इस क्रम में तीन बाइक भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि विदेशी शराब की कुल मात्रा 81 लीटर है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें