बिस्कोमान के जिला स्तरीय प्रतिनिधि निर्वाचित
तीन लोगों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सौंपा प्रमाणपत्र ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल
जिला स्तरीय बिस्कोमान प्रतिनिधि (बिहार-झारखंड) का चुनाव शुक्रवार को हुआ। इसमें मदनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन को दूसरी बार ग्रुप ए से निर्विरोध बिस्कोमान का जिला स्तरीय प्रतिनिधि चुना गया है। वे सलैया के पैक्स अध्यक्ष और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के निदेशक भी हैं। इनके अलावा औरंगाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश्वर सिंह पहली बार ग्रुप बी से निर्विरोध निर्वाचित हुए। साथ ही राजद के जिलाध्यक्ष और दधपी पैक्स अध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी को इसका प्रमाण-पत्र जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है। पीयूष रंजन ने कहा कि सहकारिता का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। किसानों को खेती से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराने का वे हरसंभव प्रयास करेंगे। बताया कि मदनपुर बिस्कोमान में किसानों को इफको खाद मिल रहा है। किसानों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा। जिला प्रतिनिधि चुने जाने पर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चैयरमैन संतोष कुमार सिंह, राणा सिंह, मोनी सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, सुनील यादव, केदार यादव, धीरज सिंह, शिवपूजन मेहता, लोजरा रा. के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण उर्फ सोनू सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, व्यापार मंडल सदस्य लालदेव यादव, चंदेश्वर पासवान, राजेन्द्र यादव, रामचंद्र यादव, चन्दन कुमार, दधपी पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार मेहता, महुआवां पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार चौहान, मनोज कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सिंह आदि ने हर्ष जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।