बुजुर्ग पेंशनधारियों को सम्मानित करने का निर्णय
हसपुरा में पेंशनर समाज संघ की बैठक हुई, जिसमें उपाध्यक्ष हृदयानन्द सिंह ने संचालन किया। मो. नेजामुद्दीन खां की श्रद्धांजलि दी गई। 29 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। सचिव ने 70 वर्ष से...
हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा के सरदार बल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय सभाकक्ष में रविवार को पेंशनर समाज संघ की बैठक उपाध्यक्ष हृदयानन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई। सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने संचालन किया। पेंशनर समाज हसपुरा के आजीवन सदस्य रहे मो. नेजामुद्दीन खां के निधन पर मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। 29 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने व बुजुर्ग पेंशनधारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। सचिव ने 70 वर्ष के उपर के पेंशनधारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर देते हुए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। एकरामुल हक, परशुराम शर्मा, गणेश प्रसाद सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद ने पेंशनर दिवस को सफल बनाने पर बल दिया। शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए संयम से रहने पर चर्चा की गई। राज्य सरकार के द्वारा 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ते दिए जाने पर हर्ष जताया। इस मौके पर कैलाश प्रसाद, रामवचन राम, एकरामुल अंसारी, नागेश्वर राम, पुनेश्वर सिंह, सुबा लाल सिंह, मुमताज अंसारी, देववंश शर्मा, रामजीत प्रसाद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।