ओबरा में अध्यक्ष के लिए 34 एवं सदस्य के लिए 198 नामांकन
ओबरा प्रखंड के 19 पैक्सों के लिए नामांकन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए 34 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 198 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। तीन दिनों में कुल 80 अध्यक्ष और 305 सदस्य नामांकन...
ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के 19 पैक्सों के लिए नामांकन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 34 व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 198 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। नामांकन को लेकर काफी भीड़-भाड़ रही। अध्यक्ष पद के लिए अमिलौना पैक्स से प्रमोद यादव, मुकेश कुमार सिंह उर्फ मोनी सिंह, उब से रंजन कुमार, कंचनपुर से उर्मिला देवी, कमलेश सिंह, मीर्तन देवी, डिहरी से सिकंदर सिंह, सुमित्रा देवी, तेजपुरा से पुष्पा देवी, संजीव कुमार, बभंडीहा से दीपक कुमार, कलावती देवी, रतनपुर से मुकेश कुमार, शशि भूषण कुमार, सोनहुली से अनूप तिवारी, सरसैली संजीत कुमार सिंह, महुआंव से अंबुज शर्मा, सुरेंद्र यादव, शोभा देवी, बेल से सुबोस कुमार, अरविंद सिंह, मलवां से आलोक रंजन, सुरेंद्र सिंह, भरूब से ममता पांडेय, धनंजय पासवान, गैनी से सुजीत कुमार सिंह, कामाख्या सिंह, रॉबिंस कुमार, चंदा से अरुण कुमार पांडेय, उमाशंकर सिंह, करसांव मिहिर कुमार सिंह, बिंदा कुमार सिंह, श्रीकांत पांडेय तथा कारा से विवेक दुबे ने नामांकन किया। तीन दिनों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 80 व सदस्य पद के लिए 305 नामांकन हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी मो. यूनुस सलीम ने बताया कि नामांकन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। अब 22 एवं 23 नवंबर को संवीक्षा तथा 26 नवंबर को नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन होगा। 3 दिसंबर को मतदान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।