Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादPACS Nomination Process in Obra 24 Candidates for President 110 for Executive Members

ओबरा में अध्यक्ष पद के लिए 24 व सदस्य के लिए 110 नामांकन

ओबरा में पैक्स नामांकन के दूसरे दिन 24 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद और 110 ने कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन किया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। नामांकन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 20 Nov 2024 11:26 PM
share Share

ओबरा, संवाद सूत्र ओबरा में पैक्स नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 24 एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 110 अभ्यार्थियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए रतनपुर पैक्स से जितेंद्र प्रसाद, कमल किशोर वर्मा, सुधांशु कुमार, सरसौली से रंजीत कुमार, सोनहुली से रवींद्र सिंह, भरूब से मनीष कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंह, महुआ से रीना शर्मा, मलवां से उपेंद्र सिंह, धर्मशिला देवी, अमिलौना से अरविंद सिंह, ओबरा से सत्येंद्र कुमार, ऊब से सुनीता देवी, कंचनपुर से रामप्रवेश सिंह, गैनी से राजू सिंह, डिहरा से राकेश कुमार, तेजपुरा से सत्येंद्र नारायण सिंह, उर्मिला देवी, बभंडीहा से सहजानंद कुमार उर्फ टिंकू आदि ने नामांकन किया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मो. यूनुस सलीम ने बताया कि दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। नामांकन लेने में जुटे अधिकारियों में बीएओ राजेश कुमार रंजन, बीपीआरओ विकास कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जूही सिंह, एमओ आशुतोष कुमार, आरओ राजनारायण राय आदि शामिल हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार की देखरेख में यहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पुलिस लोगों को जाम से निजात दिलाने का भी प्रयास कर रही है। नामांकन को लेकर चहल-पहल का माहौल है। गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ अभ्यर्थी नामांकन को पहुंच रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें