Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादPACS Elections 36 Nominate for Chairperson in Madanpur Block

पैक्स चुनाव के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 36 लोगों ने किया नामांकन

फोटो- 13 नवंबर एयूआर 10 ध्यक्ष पद पर 36 लोगों ने नामांकन कराया है। उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अवतुल्य कुमा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 13 Nov 2024 11:06 PM
share Share

मदनपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर 36 लोगों ने नामांकन कराया है। उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने दी है। उन्होंने बताया कि घोड़ा डिहरी पैक्स के अध्यक्ष पद पर शाहनवाज आलम, दक्षिणी उमगा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार यादव, अनिल कुमार, अनिता देवी, उमेश यादव, रामावतार यादव, उत्तरी उमगा से रणविजय प्रसाद, चेई नवादा पैक्स के लिए अध्यक्ष पद के लिए क्षितिज रौशन उर्फ रौशन कुमार सिंह, सलैया पैक्स के अध्यक्ष पद से रामलखन कुमार, पियूष रंजन, अभिमन्यु कुमार, पंकज कुमार तथा खिरियावां पैक्स से अध्यक्ष पद पर मुनिया देवी, प्रभुदयाल यादव, बेरी पैक्स से ज्ञांती देवी, अभिनव कुमार सिंह, नीमा आंजन पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए राणा सिंह, दिलीप कुमार सिंह और बनियां पैक्स से कौशल किशोर प्रसाद, घटराईन पैक्स से अध्यक्ष पद पर मनोरंजन सिंह, मनिका पैक्स से अध्यक्ष पद रमेश कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह, विकास कुमार, मनोज कुमार सिंह, राम लखन यादव, पिपरौरा पैक्स से उपेन्द्र कुमार मिश्र, गणेश कुमार कुशवाहा, विवेक कुमार, योगेन्द्र मेहता, मनोज कुमार सिंह तथा दधपी पैक्स के अध्यक्ष पद पर जनार्दन पासवान, पिरथू पैक्स अध्यक्ष पद के लिए गया प्रसाद, राजा सिंह, धर्मेन्द्र यादव और राधेश्याम साव शामिल हैं। नामांकन कार्य में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीसीओ विनोद कुमार, बीपीआरओ विनोद कुमार, एआरओ सह कृषि समन्वयक मुकेश कुमार अकेला, उदय नारायण सिंह, कामख्या पाल, रंजन कुमार ठाकुर, अरविंद सिंह, परितोष कुमार मौजूद थे। ----------------------------------------------------------------------------------------------- नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 14 ने किया नामांकन ----------------------------------------------------------------------------------------------- औरंगाबाद। प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को नामांकन करने के लिए प्रत्याशी और समर्थकों की भीड़ लगी रही। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में चंद्रगढ़ पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए राकेश रंजन, हरिहर उर्दाना विनय कुमार सिंह, बेबी देवी, अमरजीत कुमार, गया शर्मा, मझियावां पंचायत से प्रकाश कुमार, केरका से उमा देवी, रामपुर से मंजू देवी, रामनगर से मणिकांत कुमार सिंह, सोरी पंचायत से सत्येन्द्र यादव, ठेंगो पंचायत से प्रमोद कुमार पांडेय, सोनौरा पंचायत से धरक्षण सिंह, जितेंद्र प्रसाद, अमरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। सदस्य पद के लिए 163 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन कार्य में निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, विनय कांत पाठक, राकेश कुमार, बिजेंद्र कुमार सिंह, बीपीआरओ पंकज कुमार, बिनोद कुमार, धीरज कुमार मिश्र, शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, संजीव कुमार, आनद कुमार, वेंकट रमन शामिल थे। बीडीओ ने बताया कि 15 नवंबर को संवीक्षा प्रखंड कार्यालय के बहुउद्देशीय भवन सभागार में की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें