मदनपुर में नाला पर ढक्कन नहीं होने से हो रही दुर्घटना
फोटो- 17 जनवरी एयूआर 13 मुहल्ला के समीप बनाए गए नाले पर ढक्कन नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। खुले नाले का शिकार नन्हे
मदनपुर पुराने डाकघर और वीआईपी मुहल्ला के समीप बनाए गए नाले पर ढक्कन नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। खुले नाले का शिकार नन्हे बच्चे हो रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने मुखिया मुखिया मो. हमीद अख्तर को जिम्मेवार बताया है। जानकारी के अनुसार पंचायत विकास योजना से नाला का निर्माण कराया गया है, जिसमें नाला पर ढक्कन है। नाला पर कहीं ढक्कन रखा गया है तो कहीं नाला खुला है। बच्चे खेलने के लिए पोस्ट ऑफिस की खाली जमीन में जाते हैं। अन्य लोग भी इस रास्ते आते-जाते हैं। वे भी खुले नाले के चपेट में आ जाते हैं और गिरकर घायल होते हैं। अमलेश कुमार केशरी का छह वर्षीय पोता नाला में गिरने से घायल हो गया था। इसी तरह अनेक बच्चे उसमें गिर चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला का निर्माण हुए करीब दो-तीन महीने बीत गए पर ढक्कन रखने का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने मुखिया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि नाला को ढक्कन से ढंक दिया जाए। मामले की जानकारी बीडीओ को दी गई है। बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।