Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादold mandeath by crushing vehicle in Barun road jammed

बारुण में वाहन से कुचल कर वृद्ध की मौत, सड़क जाम

बारुण थाना क्षेत्र में बुधवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर टेंट हाउस में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरवल जिला के परासी थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी 65...

हिन्दुस्तान टीम औरंगाबादWed, 3 Oct 2018 12:57 PM
share Share

बारुण थाना क्षेत्र में बुधवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर टेंट हाउस में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरवल जिला के परासी थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी 65 वर्षीय व्यास मोची के रूप में की गई है। वह बारुण में स्टार टेंट हाउस में कपड़े सिलने का काम करते थे और सुबह करीब 4:30 बजे पानी लाने के लिए सड़क पार कर जा रहे थे। इसी दौरान बालू लदे एक अज्ञात वाहन से कुचल कर उनकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने कहा कि बालू लदे वाहन अनियंत्रित तरीके से पार हो रहे हैं जिसके कारण लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है। प्रत्येक दिन लोग इस तरह वाहन की चपेट में आ रहे हैं। वाहन चालकों पर कार्रवाई करने और वाहनों की गति को नियंत्रित करने की मांग लोगों ने की। सूचना पर बारुण प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार, सीओ संजय कुमार अम्बष्ठ, बड़ेम थाना के प्रभारी मनीष कुमार, बारुण थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे। इसके बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया गया। बालू घाट के स्तर से ढाई लाख रुपए का मुआवजा परिजनों को तत्काल दिया गया। इसके अलावा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया गया। करीब 5 घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। इस जाम का असर डेहरी-औरंगाबाद के सोन पुल पर भी पड़ा जहां गाड़ियां फंसी रही। जाम समाप्त होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें