शराब पीने के आरोप में चार पकड़े गए
ओबरा पुलिस ने बिशनुपुरा गांव से चार लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें नन्दू चौहान, प्रमोद चौहान, नरेश चौहान और विक्की कुमार शामिल हैं। साथ ही, मलवां गांव से संतु कुमार को भी...
ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशनुपुरा गांव से शराब पीने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें सदीपुर गांव के नन्दू चौहान, प्रमोद चौहान, नरेश चौहान व विक्की कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मेडिकल जांच में इनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में सनहा दर्ज करते हुए इन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। इधर खुदवां पुलिस ने थाना क्षेत्र के मलवां गांव से शराब पीने के आरोप में संतु कुमार को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शराब पीकर वह हंगामा मचा रहा है। जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस मामले में भी सनहा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।