जाम की समस्या से निपटने के लिए बाजार से हटाया जाएगा अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन और पुलिस की बैठक स की बैठक फोटो- 23 दिसंबर एयूआर 12 कैप्शन- अंचल कार्यालय में सोमवार को बैठक करते सीओ व थानाध्यक्ष ओ
ओबरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ हरिहरनाथ पाठक ने की। थानाध्यक्ष अजय कुमार भी बैठक में मौजूद थे। जाम की समस्या से निपटने के लिए बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया। इस पर अधिकारियों ने आपस में चर्चा की। बताया कि बाजार में व्यवसाईयों के द्वारा सड़क पर दुकान लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। फुटपाथ की दुकानें सड़क किनारे बनी नाली के पीछे लगेगा। मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा करने पर जुर्माना लगेगा। ओबरा देवी मंदिर से लेकर बेल मोड तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस संदर्भ में भारी अधिकारियों का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जल्द की जाएगी। व्यवसाईयों से सड़क से अतिक्रमण हटा लेने की अपील भी उन्होंने की है। कहा है कि ऐसा नहीं करने पर प्रशासन के द्वारा जबरन यह काम कराया जाएगा। विदित हो कि ओबरा में जाम की समस्या बेहद जटिल है। इससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। पिछले दिनों से लोग इस समस्या से निपटने के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।