अंबा में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करेगी एनएचएआई
सड़क पर बह रहा था नाली का पानी, आवागमन में हो रही थी परेशानी, फैल रही थी दुर्गंध रही थी परेशानी, फैल रही थी दुर्गंध फोटो- 2 दिसंबर एयूआर 14 कैप्शन- एनएच की नाली की सफाई में लगी जेसीबी
एनएचएआई अंबा में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करेगी ताकि नाली के पानी की निकासी की समस्या से निबटा जा सके। ये बातें जेई राजकुमार ने कही है। सोमवार को वे अंबा के औरंगाबाद रोड में एनएच किनारे बनी नाली की सफाई जेसीबी मशीन से कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नाली पर अतिक्रमण किए दुकानदारों को अतिक्रमण हटा लेने की बात कही। कतिपय दुकानदारों के द्वारा दुकान के आगे लगाए करकट हटाए भी गए। विदित हो कि औरंगाबाद रोड में मछली मार्केट के समीप एनएच के नाली का पानी सड़क पर बह रहा था। इससे एक ओर लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी तो दूसरी ओर दुर्गंध से समीप अवस्थित आवासीय परिसर के लोगों का रहना मुहाल हो गया था। नाली कई जगह जाम थी और पानी के निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं थी। स्थानीय लोगों ने नाली की सफाई कराने तथा निकासी की स्थाई व्यवस्था की मांग की थी। अधिकारियों ने बताया कि विभाग यहां की समस्या को लेकर गंभीर है। नाली की सफाई कराई जा रही है। ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा। इसमें तकरीबन डेढ़ महीने का समय लगेगा। स्थानीय निवासी नागेंद्र सिंह, अमित कुमार, रवि सिंह, मनीष कुमार सिंह, रौशन कुमार, राजू कुमार, संतोष कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार आदि ने कहा कि विभाग यदि समस्या का समाधान ठीक तरीके से कर देती है तो अधिकारी धन्यवाद के पात्र होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।