एनएच 120 पर दाउदनगर में जल्द पूरा होगा बाईपास पथ का निर्माण
दाउदनगर बाईपास निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण शुरू की समस्या होगी कम फोटो- 18 नवंबर एयूआर 2 कैप्शन- एन एच 120 तरारी के पास बना यूं टर्न दाउदनगर, संवाद
एनएच 120 दाउदनगर बाईपास पथ का जल्द निर्माण होगा। इसके लिए अधिग्रिहत किए गए भूमि का मुआवजा देने का काम शुरू हो गया है। मुआवजा भुगतान को लेकर निर्माण कार्य बाधित था। लेकिन औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दाउदनगर पहुंतकर किसानों से बात की और नियमानुसार जल्द मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया। मुआवजा लेने में किसानों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए उन्होंने कैंप लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कैंप में रैयतों के सारे कार्य ऑनस्पॉट निबटा दिए जाएंगे। बाईपास निर्माण हो जाने से लंबी दूरी यात्रा तय करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। खासकर जो लोग पश्चिम के तरफ से दिल्ली, लखनऊ, सारनाथ से पूर्व के तरफ बोधगया की ओर जायेंगे उन्हें भीड़ भाड़ वाले भखरुआं चौक न जाकर सीधे निकल जायेंगे। अभी पश्चिम जाने वाले सभी वाहन भीड़ भाड़ वाले भखरुआं चौक से गुजरते हैं, जिन्हें परेशानी आती है। घंटों जाम में फंसना पड़ता है। और दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। कई दफा दुर्घटना भी हो चुकी है। बाईपास के निर्माण के बाद समय के बचत के साथ यात्रा भी सुगम होगा। साथ ही दाउदनगर के लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी। 21 नवंबर को शिविर का होगा आयोजन एनएच 120 दाउदनगर नगर बाईपास पथ निर्माण हेतु रैयतों को अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दाउदनगर अंचल अंतर्गत तरार एवं तरारी मौज से संबंधित किसानों के लिए 21 नवंबर को शिविर का आयोजन किया गया है। पंचायत सरकार भवन, तरार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर संबंधित अंचल मौजा के राजस्व कर्मचारी अचल निरीक्षक राजस्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेंगे तथा एलपीसी के लिए आवेदन लिया जाएंगे। संबंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव द्वारा वंशावली से संबंधित आवेदन लिया जाएगा। सोमवार को भी कैंप लगाया गया, लेकिन मात्र छह किसान ही आवेदन देने पहुंचे। सीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तरार पंचायत में आयोजित शिविर में एलपीसी के लिए कुल छ आवेदन लिए गए। पहले भी निर्गत किया गया है एलपीसी पहले फेज में तरार मौजा के 176 रैयत को कुल 13.268 एकड़ अधिग्रहित भूमि के लिए 76 एलपीसी भी निर्गत कर दिया गया है। इसी तरह तरारी मौजा के कुल 37 रैयतों की अधिग्रहित 4.71023 एकड़ भूमि के लिए 26 एलपीसी निर्गत किया गया है। दूसरे फेज के लिए कुल रैयत 70 अधिग्रहित भूमि 2.4922 एकड़ एवं 25 रैयतों को एल पी सी निर्गत किया गया है। पहले और दूसरे फेज के कुल 321 रैयतों के लिए कुल 135 एलपीसी निर्गत किये गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।