Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsNDA Workers Conference in Amba Aiming for 225 Seats in Upcoming Assembly Elections

अंबा में एनडीए सम्मेलन को लेकर लोजपा (रा.) की बैठक

अंबा में शुक्रवार को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए लोजपा (रा.) पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य गठबंधन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 30 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
अंबा में एनडीए सम्मेलन को लेकर लोजपा (रा.) की बैठक

अंबा, संवाद सूत्र। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गुरुवार को अंबा के लोजपा (रा.) पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने की। बतौर अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह पार्टी के वरीय नेता पंकज पासवान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सामने है। इस चुनाव में गठबंधन को अधिक से अधिक सीटें मिल सके इसके लिए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में सभी घटक दलों के बुथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के अधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य सभी घटक दलों के बीच आपसी संबंध में स्थापित करना है और प्रदेश स्तर से आए सभी नेताओं की बात को सुनकर आगे की नीति तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने इस बार के विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर प्रधान महासचिव रौशन कुमार सिंह, महासचिव जितेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष उमेश पासवान, उपाध्यक्ष सुदर्शन पासवान, अमिताभ कुमार, अम्बा पंचायत अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, प्रखंड सचिव मो. मोजमिल, कर्मा बसंतपुर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष पासवान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें