एनसीसी कैडेट्स बनने में होना चाहिए गर्व का भाव
एनसीसी के ग्रुप कमांडर सह ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण क्षण दिए कई निर्देश, रामलखन सिंह यादव कॉलेज और सिन्हा कॉलेज का हुआ निरीक्षण फोटो- 15 नवंबर एयूआर
13 बिहार बटालियन एनसीसी, औरंगाबाद के कार्यालय का निरीक्षण ब्रिगेडियर सह एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गया के ग्रुप कमांडर रामनरेश ने शुक्रवार को किया। बटालियन की इकाई औरंगाबाद सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। समादेशी पदाधिकारी कर्नल राजकुमार सिंह ने ब्रिगेडियर का स्वागत किया। ग्रुप कमांडर ने बटालियन की इकाई का निरीक्षण करते हुए कई तरह के निर्देश दिए। एनसीसी कैडेट में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कॉलेज के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्राचार्य के द्वारा भी उनका स्वागत किया गया। ब्रिगेडियर ने एनसीसी की सभी तरह की गतिविधियों की जानकारी ली। कहा गया कि एनसीसी कैडेट्स गर्व का भाव रखें। अनुशासन पर विशेष ध्यान दें। जो भी तकनीकी और अन्य प्रशिक्षण उन्हें दिए जा रहे हैं, उसका ध्यान रखते हुए काम करें। एनसीसी युवक और युवतियों को एक समान अवसर प्रदान करता है। वह कैडेट्स बनकर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। ग्रुप कमांडर ने बटालियन के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। एएनओ, सीटीओ, जेसीओ सहित सभी कर्मियों से बात की। समादेशी पदाधिकारी ने 13 बिहार बटालियन एनसीसी, औरंगाबाद कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों, कॉलेजों सहित एनसीसी प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर बटालियन के एएनएओ सच्चिदानंद सिंह, नरेंद्र प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, परशुराम कुमार उपस्थित रहे। रामलखन सिंह यादव कॉलेज में एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश एवं 13 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजकुमार सिंह ने एनसीसी के कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। डॉ चंदन कुमार एवं डॉ ज़ुबैर अंसारी ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए एनसीसी की सीटें बढ़ाई जाए। ग्रुप कमांडर ने ऐसा करने का आश्वासन दिया है। ग्रुप कमांडर ने कहा कि कैडेट्स को अच्छी अंग्रेजी के बारे में बताते हुए यूट्यूब पर अध्ययन करने को कहा। एक प्रश्न का सही उत्तर दिए जाने पर छात्रा को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। अधिकारियों को देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न, मोमेंटो देकर स्वागत किया। सूबेदार राजेश सिंह, सूबेदार मिक्की प्रसाद भी मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।