एकता और ताकत के संदेश के साथ औरंगाबाद से रवाना हुई साइकिल रैली
एनसीसी के द्वारा किया गया है आयोजन प्शन- औरंगाबाद पहुंची साइकिल रैली में शामिल कैडेटों के साथ एनसीसी पदाधिकारी व अन्य फोटो- 20 नवंबर ए
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया से एकता और ताकत के संदेश के साथ साइकिल रैली पर बिहार भ्रमण के लिए निकले एनसीसी कैडेटों का जत्था मंगलवार की शाम औरंगाबाद पहुंचा जिसे बुधवार की सुबह आगे के लिए रवाना किया गया। इस जत्थे में 12 कैडेट्स साइकिल के साथ शामिल थे। इनके साथ पांच सदस्यीय टीम भी थी। बिहार बटालियन एनसीसी, औरंगाबाद के समादेशी पदाधिकारी कर्नल राजकुमार सिंह के द्वारा बिहार यात्रा पर साइकिल से निकले एनसीसी कैडेटों का बटालियन कार्यालय पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। साइकिल यात्रा पर निकले कैडेटों का मनोबल बढ़ाने के लिए यातायात थाना के डीएसपी मनोज कुमार के साथ एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हुए। बटालियन के समादेसी पदाधिकारी कर्नल राजकुमार सिंह ने बताया कि बिहार यात्रा पर निकले एनसीसी कैडेटों का दल गया से निकलकर औरंगाबाद मंगलवार की शाम आया था। यहां रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह आगे की यात्रा पर सासाराम, बक्सर, आरा होते हुए पटना के लिए रवाना हो गया। सर्किट हाउस से साइकिल यात्रा पर निकले एनसीसी कैडेटों के दल को बटालियन के समादेसी पदाधिकारी कर्नल राजकुमार सिंह के साथ औरंगाबाद के प्रभारी एसडीओ रितेश कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कहा गया कि यह टीम एकता में ताकत का संदेश दे रही है। एनसीसी युवाओं को मजबूत मंच उपलब्ध कराता है। इससे युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। इस मौके पर बटालियन के सभी एएनओ, सीटीओ, जेसीओ, एनसीओ के साथ एनसीसी कैडेट एवं सभी सिविल कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।