मदनपुर में नक्सलियों ने हमला कर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति
एसपी ने कहा जांच के बाद पता चलेगा नक्सली हैं या असामाजिक तत्व गिधवां नाला होते हुए कैंप तक सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को संगठन की ओर से चेतावनी दी जा रही है। इस निर्माण कार्य को अविलंब बंद कर दिया...
काफी समय बाद नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति मदनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है। चिल्मी के समीप हमला करते हुए एक जेसीबी को आग लगाने का प्रयास किया गया। इसके अलावा पोस्टर छोड़कर काम नहीं करने की बात कही गई। एक पत्र नक्सलियों ने छोड़ा है जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि चिल्मी गांव से गिधवां नाला होते हुए कैंप तक सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को संगठन की ओर से चेतावनी दी जा रही है। इस निर्माण कार्य को अविलंब बंद कर दिया जाए नहीं तो संगठन की ओर से फौजी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ठेकेदार और मुंशी के ही जवाबदेह होने की बात कही गई है। भाकपा माओवादी ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि सड़क का निर्माण होने से जनता का कोई भला नहीं होगा बल्कि यह सड़क सत्ता के द्वारा स्थापित कैंप के लिए बनाई जा रही है। जो पोस्टर छोड़ा गया था, उसमें रिजनल कमेटी, माओवादी, मध्य का जिक्र किया गया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया पोस्टर और पत्र जारी करने में किसी असामाजिक तत्व की भूमिका होने की बात कही जा रही है। पूरी जांच के बाद ही सही कहानी सामने आएगी। पिछले कुछ सालों में मदनपुर और देव थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ हुई ठोस कार्रवाई की वजह से नक्सलियों की गतिविधि लगभग थम सी गई थी। गुरुवार को घटना की सूचना पर एसडीपीओ अमित कुमार के द्वारा यहां का निरीक्षण किया गया। इसके बाद एसपी अंबरीश राहुल भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पोस्टर को देखने के साथ ही यहां मौजूद सड़क निर्माण कंपनी के मजदूरों और अन्य लोगों से भी पूछताछ की। एसपी ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा यहां हमला किया गया था, उसने नक्सली नेता नीतेश जी का नाम लिया था। पूछताछ में नीतेश जी की शारीरिक बनावट और यहां आए व्यक्ति के बारे में मिलान किया गया। इसमें अंतर पाया गया है। फिलहाल यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि घटना को किसने अंजाम दिया है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।