नवोदय प्रवेश परीक्षा अब 10 अप्रैल की जगह 16 मई को
बारुण।एक संवाददातानवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कि तिथि को बढ़ा दिया गया है। 10अप्रैलकी जगहअब 16 मई को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी।नवोदय विद्यालय बारुण के प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह...
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कि तिथि को बढ़ा दिया गया है। 10 अप्रैल की जगहअब 16 मई को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी। नवोदय विद्यालय बारुण के प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह ने बताया की प्रवेश परीक्षा नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा ने किसी प्रशासनिक कारणों से कुछ दिन के लिए बढ़ा दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि छठवीं कक्षा में नामांकन हेतु जिले के छह हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना आवेदन किया है जिनकी प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के में 11 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रभारी गणेश प्रसाद ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 6471 बच्चों
ने किया है। सर्वाधिक कुटुंबा प्रखंड से 1103, औरंगाबाद प्रखंड से 476, बारुण से 449, दाउदनगर से 453, देव से 232, गोह से 481, हसपुरा से 936, मदनपुर से 400, नवीनगर से 291, ओबरा से 649 व रफीगंज से 1002 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदन की तिथि 29 दिसंबर 2020 को ही समाप्त हो गई थी। मिशन स्कूल, टाउन स्कूल, किशोरी कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह मध्य विद्यालय, अनुग्रह इंटर स्कूल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल, राजर्षी विद्या मंदिर, अंबिका पब्लिक स्कूल, अनुग्रह कन्या इंटर स्कूल में प्रवेश परीक्षाली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।