Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMurder of Bus Conductor in Madanpur Two Arrested for Brutal Assault

पुलिस ने मंजय हत्याकांड के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पेज 3 लीड संशोधित

एक नामजद और एक अज्ञात की हुई गिरफ्तारी कुलेन्द्र यादव का पुत्र सुशील कुमार शामिल है। इस संबंध में औरंगाबाद एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि न

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 14 Jan 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on

मदनपुर प्रखंड के सढ़ैल गांव निवासी बस कंडक्टर मंजय सिंह की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें हसनबार निवासी श्यामजी यादव के पुत्र दिनेश कुमार व कुशहा निवासी कुलेन्द्र यादव का पुत्र सुशील कुमार शामिल है। इस संबंध में औरंगाबाद एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि नवीनगर से धनबाद जाने वाली बस में मंजय कुमार सिंह कंडक्टर का काम करते थे। यह बस सुबह कुशहा मोड़ से होकर गुजरती थी। छात्र इस बस से पढ़ने आया-जाया करते थे। लंबी दूरी की गाड़ी रहने के चलते कभी बस रुकती थी तो कभी नहीं भी रुकती थी। 10 जनवरी को बस में भाड़ा देने को लेकर को युवकों के साथ विवाद हुआ। 12 जनवरी को कुछ युवक सुनियोजित तरीके से चालक और कंडक्टर की पिटाई करने के उद्देश्य से कुशहा मोड़ पर इकट्ठे हुए। बस रुकवाकर चालक के साथ मारपीट करने लगे। कंडक्टर को भी पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के सदस्यों ने 12 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसआईटी में मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, एसआई कन्हैया सिंह व अंजली कुमारी, पीएसआई सुरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, जिला तकनीकी शाखा के राहुल कुमार शामिल थे। --------------------------------------------------------------------------------------------------- पूर्व से ही बना ली गई थी हमला करने की योजना मदनपुर थाना क्षेत्र के सढ़ैल गांव निवासी मंजय सिंह को पीटने की योजना पहले ही बना ली गई थी। युवकों ने कुशहा मोड़ पर बस नहीं रोकने को लेकर मारपीट करने की योजना तैयार की थी और इसके लिए कई युवक तैयार हो गए थे। 12 जनवरी को जब बस कुशहा मोड़ से आगे बढ़ी तो युवकों ने बस को रूकवा कर कंडक्टर की पिटाई की। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि एक अभियुक्त दिनेश कुमार को हसनबार जबकि सुशील कुमार को कुशहा से गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि एक नामजद और एक अज्ञात अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। दोनों ने बताया है कि वह अपने साथियों के साथ कुशहा मोड़ से मदनपुर पढ़ने के लिए आते जाते थे। नवीनगर से धनबाद के लिए जो बस जय मां गौरी जाती थी, उसके चालक के द्वारा कई बार बस को नहीं रोका जाता था। 10 जनवरी को कुशहा मोड़ पर बस में चढ़ने पर कुछ युवकों का विवाद भाड़ा देने और गाड़ी नहीं रोकने को लेकर कंडक्टर के साथ हुआ था। इसी को लेकर मारपीट की योजना तैयार की गई थी। मारपीट के क्रम में ही कंडक्टर की मौत हो गई। बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें