Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMurder in Rafiganj Dispute Over Gambling Leads to Shooting

जुआ के दौरान उत्पन्न विवाद को लेकर हुई थी हत्या

रफीगंज के मलूक बिगहा हाजीपुर प्राथमिक विद्यालय के पास जुआ खेलने के दौरान राजेंद्र गोविंद उर्फ़ अभिषेक कुमार की हत्या कर दी गई। आरोपी सुशील कुमार के साथ विवाद के बाद उसे गोली मारी गई। पुलिस ने सुशील को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 21 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
जुआ के दौरान उत्पन्न विवाद को लेकर हुई थी हत्या

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के मलूक बिगहा हाजीपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप गत दिनों लभरी गांव निवासी राजेंद्र गोविंद उर्फ़ अभिषेक कुमार की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि अनुसंधान में यह बात आई है कि जुआ खेलते समय मृतक एवं आरोपी मलूक बिगहा हाजीपुर निवासी सुशील कुमार के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक के द्वारा जुआ के दौरान पैसा छीन लिया जाता था। उसे दिन भी ऐसी ही घटना घटी थी। इसी विवाद को लेकर बात आगे बढ़ गई और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि सुशील को गिरफ्तार का पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी लभरी गांव के राजेश यादव उर्फ तूफान की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। अनुसंधान व छापामारी में थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई सोनाली, मिथिलेश कुमार, कुशो कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें