Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMurder in Arathuwa Man Killed by Son Over Land Dispute

घर के बाहर सो रहे अधेड़ का सिर कूंच कर हुई हत्या, पेज 3 लीड, प्रादेशिक

जमीन विवाद में पुत्र पर घटना को अंजाम देने का आरोप, पुलिस कर रही है जांच अरथुआ गांव निवासी कारू नोनिया के 60 वर्षीय पुत्र अर्जुन नोनिया के रूप में की गई है। घटना को अंजाम शुक्रवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 10 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर सो रहे अधेड़ का सिर कूंच कर हुई हत्या, पेज 3 लीड, प्रादेशिक

रफीगंज थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव में एक अधेड़ का सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अरथुआ गांव निवासी कारू नोनिया के 60 वर्षीय पुत्र अर्जुन नोनिया के रूप में की गई है। घटना को अंजाम शुक्रवार की रात दिया गया। सूचना पर एसडीपीओ-2 अमित कुमार सहित इमरान आलम घटनास्थल पर पहुंचे। यहां लोगों से पूछताछ की गई। घटनास्थल से लकड़ी का एक मोटा टुकड़ा बरामद किया गया जिस पर खून लगा हुआ था। हत्या का आरोप मृतक के पुत्र योगेंद्र चौहान पर लगाया गया है जो घटना के बाद से फरार है। घटना स्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई तथा जांच की गई।

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है की मृतक के तीन पुत्रों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात अर्जुन नोनिया घर में खाना खाने के बाद बाहरी हिस्से में जाकर खुले में जमीन पर ही सो गया था। सुबह में उसकी हत्या की बात लोगों को पता चली। उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई। सोयी हालत में ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना स्थल से लकड़ी का एक मोटा टुकड़ा बरामद हुआ है जिस पर खून लगा हुआ था और इसकी पूरी संभावना है कि उसी से वार किया गया हो। एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्याकांड में योगेंद्र चौहान की संलिप्तता की जानकारी मिली है जो घटना के बाद से फरार चल रहा है। बताया कि जमीन का बंटवारा, वह लगभग हो चुका था लेकिन उसके बावजूद घटना घटित हो गई। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें