Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsModi s 119th Mann Ki Baat Focus on Space AI and Obesity in India

स्पेस और एआई के साथ मोटापे की समस्या से लोग हुए अवगत

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 119वें एपिसोड को सुना गया। पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर, एआई, वन्य जीव संरक्षण पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
स्पेस और एआई के साथ मोटापे की समस्या से लोग हुए अवगत

औरंगाबाद के वार्ड नंबर-11 अंतर्गत महाराजगंज रोड में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 119वें एपिसोड को सुना गया। पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर, एआई, वन्य जीव संरक्षण पर बात की। उन्होंने कहा कि हमारी स्पेस यात्रा की शुरुआत बहुत ही सामान्य तरीके से हुई थी। इसमें कदम-कदम पर चुनौतियां थीं लेकिन हमारे वैज्ञानिक विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते ही गए। स्पेस और साइंस की तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत अपनी पहचान बना रहा है। तेलंगाना के सरकारी स्कूल के शिक्षक की डिजिटल गीत, संगीत में दिलचस्पी कई आदिवासी भाषाओं को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण काम कर रही है। पीएम ने देश में लोगों के बढ़ते मोटापे की समस्या को उठाया। कहा कि एक फिट और स्वस्थ राष्ट्र बनने के लिए हमें मोटापे की समस्या से निपटना ही होगा। आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है। छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं। कहा कि खाने के तेल में 10 प्रतिशत की कमी करना जरूरी है। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10 प्रतिशत कम खरीदेंगे। यहां वनस्पति और जीव-जंतुओं का एक बहुत ही अच्छा इको सिस्टम है। कई जीव-जंतु हमारे देवी-देवताओं की सवारी के तौर पर भी देखे जाते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह बहुत प्रेरक और ज्ञानवर्धक होता है। इंद्रदेव यादव, अनिल कुमार सिंह, रघुनाथ राम, मधेश्वर चंद्रवंशी, विनोद सिंह, युगल किशोर सिंह, शत्रुधन सिंह मुन्ना, अविनाश कुमार, दीपक कुमार सिंह, प्रदुम्न सिंह, तीर्थ नारायण वैश्य, राजेश पांडेय, तुलसी सिंह, सरयू सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, विक्रांत सिंह, आलोक कुमार, शशि कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें