Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादMissing Youth Case 24-Year-Old Dhananjay Kumar Disappears During Picnic in Son River Area

सोन तटीय क्षेत्र में पिकनीक मनाने गए युवक गायब

केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच उदनगर थाना क्षेत्र के अंछा सोनतटीय इलाके में पिकनिक मनाने के लिए गए एक युवक चार दिनों से गायब होने का मा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 25 Nov 2024 11:00 PM
share Share

दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा सोनतटीय इलाके में पिकनिक मनाने के लिए गए एक युवक चार दिनों से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गायब युवक 24 वर्षीय धनंजय कुमार रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अतिमीगंज निवासी गोरख राम का पुत्र है। गोरख राम द्वारा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे उनका पुत्र अपने छह दोस्तों अतिमीगंज निवासी महेंद्र चौधरी ,सुरेंद्र चौधरी, भूटाली चौधरी, बुटन सिंह, अवधेश चौधरी व रामजी चौधरी के साथ अंछा में बालू घाट पर स्थित धर्म कांटा के पास सोन नदी के किनारे पिकनिक मनाने के लिए गया था। उसके साथ के सभी लोग वापस आ गए, लेकिन उनका पुत्र नहीं लौटा। शुक्रवार को सुरेंद्र चौधरी से पूछा गया तो उसने बताया कि अंछा में वह और उनका बेटा रुका हुआ था। बाकी लौट गए थे। इसी बीच अंछा के रहनेवाले विजय चौधरी, गनौरी चौधरी के बेटा और दामाद के साथ हम लोग का झगड़ा हो गया, जिनके द्वारा मारपीट किया गया तो मैं बेहोश हो गया। यह घटना शाम करीब पांच बजे घटी। जब मुझे होश आया तो वहां पर धनंजय कुमार नहीं था तो वह घर वापस आ गया। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जब सूचक सोन नदी के किनारे विजय चौधरी के खेत के पास जाकर पता किया तो जाकर देखे कि उनके बेटे का चप्पल और गमछा वहीं पर था। विजय चौधरी का पिता मिर्चाई चौधरी और उसका भाई उनके बेटे का मोबाइल दे रहा था तो हमलोग नहीं लिए। जब उन्होंने धनंजय के बारे में पूछा तो बताया गया कि वह और सुरेंद्र चौधरी यहां से साथ में चले गए। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उन लोगों के द्वारा उनके बेटे धनंजय कुमार को गायब कर दिया गया है। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी घटना की छानबीन कर रही है। एसपी अंबरीश राहुल ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें