Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादMinor Fined 25 000 for Riding Motorcycle Without License in Aurangabad

नाबालिग बाइक चालक पर 25 हजार रुपए का लगा जुर्माना

51 वाहनों की हुई जांच, दो लाख 38 हजार तीन सौ रुपए का जुर्माना लगा द, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाबालिग के द्वारा बाइक चलाए जाने के मामले में गुरुवार को 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 22 Nov 2024 09:50 PM
share Share

नाबालिग के द्वारा बाइक चलाए जाने के मामले में गुरुवार को 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। औरंगाबाद प्रखंड अंतर्गत जम्होर थाना क्षेत्र के शंकरपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप परिवहन विभाग के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक चालकों के हेलमेट और अन्य कागजातों की जांच की गई। जांच के क्रम में ही एक नाबालिग बाइक चलाता हुआ दिखा। उसे रोक कर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और ना ही वह गाड़ी का मालिक है। अन्य कागजातों की जांच के बाद एमवी एक्ट के नए प्रावधानों के मुताबिक उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान एडीटीओ एस.के. सिंह, एमवीआई के.के. त्रिपाठी, नंदन राज, सुजीता कुमारी, ईएसआई विकास कुमार, मो. इमरान सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश के आलोक में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया है। कुल 51 वाहनों पर दो लाख 38 हजार तीन सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग के बाइक चलाने की स्थिति में उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उसका पेंडिंग चालान काटा गया है और बिना जुर्माना की राशि जमा किए ना तो गाड़ी बेची जा सकेगी और ना ही कोई अन्य कार्य हो पाएगा। इसके अलावा काफी संख्या में बाइक चालक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए दिखे जिन पर जुर्माना लगाया गया। यह जांच अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें