Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMillennium Cup Cricket Tournament Daudnagar Defeats Hasapura in Thrilling Quarterfinal

मिलेनियम कप टूर्नामेंट में चार रनों से दाउदनगर की टीम जीती

हसपुरा और दाउदनगर के बीच खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच फाइनल मैच हसपुरा, संवाद सूत्र हसपुरा हाई स्कूल के बड़ी फील्ड पर चल रहे मिलेनियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का दूस

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 16 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

हसपुरा हाई स्कूल के बड़ी फील्ड पर चल रहे मिलेनियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार को हसपुरा और दाउदनगर के बीच खेला गया। इसमें दाउदनगर की टीम चार रनों से जीत गई। टॉस जीतकर दाउदनगर की टीम ने अभिषेक की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में नौ विकेट खोकर 111 रन बनाए। जवाब में उतरी हसपुरा की टीम मोहित की कप्तानी में नौ विकेट खोकर मात्र 107 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में हसपुरा टीम को अंतिम ओवर में छह बॉल पर 31 रन चाहिए थे, लेकिन हसपुरा टीम के मुंतजीर ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 रन ही बना सके। दोनों खिलाड़ियों से परिचय करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रो.रणविजय कुमार ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैच का आयोजन होने से खिलाड़ियों के मानसिक और शारिरिक विकास होता है। मैन ऑफ द मैच दाउदनगर टीम के रज्जा खां को दिया गया। उन्होंने 11 गेंद पर 22 रन बनाए एवं तीन विकेट भी चटकाए। मुख्य अतिथि ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हसपुरा टीम के सचिन कुमार द्वारा लिए गए कैच की सभी दर्शकों ने काफी सराहना की। अंपायरिंग रिंकू भारती एवं हैदर अली ने की। स्कोरिंग सरोज कुमार व कमेंट्री शिक्षक मनोज यादव एवं आशिफ इक़बाल ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें