Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMass Helmet Check Campaign in Aurangabad Over 84 Bikers Fined for Not Wearing Helmets

जांच में 84 वाहन मालिकों पर लगाया ढाई लाख का जुर्माना

हेलमेट नहीं पहनने पर चला जांच अभियान, मचा हड़कंप प फोटो- 29 अप्रैल एयूआर 4 कैप्शन- औरंगाबाद में मंगलवार को वाहन जांच अभियान में शामिल एडीटीओ व अन्य

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 29 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
जांच में 84 वाहन मालिकों पर लगाया ढाई लाख का जुर्माना

बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने के मामले में मंगलवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया गया। डीएम के निर्देश के आलोक में डीटीओ शैलेश कुमार दास, एडीटीओ संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस जांच अभियान में हिस्सा लिया। जिला परिवहन कार्यालय के समीप दर्जनों वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया। बताया गया कि दिन भर में कुल 84 बाइक मालिकों को रोक कर लगभग दो लाख 63 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसमें से काफी लोगों ने जुर्माना जमा भी किया। अधिकारियों ने बताया कि युवक लापरवाही बरत रहे हैं और हेलमेट नहीं पहनने की वजह से मौतें हो रही हैं। इसको ध्यान में रखते हुए जांच अभियान चला कर युवाओं को सतर्क किया जा रहा है। औरंगाबाद शहर में परिवहन विभाग कार्यालय के अलावा बाईपास सहित कई अन्य जगहों पर जांच की गई। जांच अभियान शुरू होते ही हड़कंप मच गया। कई लोगों ने इसको लेकर रास्ता भी बदल लिया। इधर मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा भी चतरा मोड़ के समीप बाइक सवारियों को रोककर जांच की गई। कई लोगों पर जुर्माना लगाया गया। ----------------------------------------------------------------------------------------------------- जुर्माना की राशि जमा करने का निर्देश ----------------------------------------------------------------------------------------------------- वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक चालकों को जुर्माना राशि जमा करने के लिए निर्देशित किया गया। यदि जुर्माना की राशि जमा नहीं करते हैं तो गाड़ियों को जब्त भी किया जाएगा। बताया गया कि कई लोग जुर्माना लगने के बाद उसे जमा नहीं कर रहे हैं। पुरानी गाड़ी के मामले में तो काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो जुर्माना जमा करने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे में अब समय सीमा तय हो रही है। जुर्माना की राशि जमा कर नहीं करने पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें