लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कई दुकानों को किया गया सील
फोटो - 7 मई एयूआर 7कैप्शन - औरंगाबाद बाजार में दुकान को सील करते अधिकारी---------------------------------------------------औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद जिला मुख्यालय में शुक्रवार को...
औरंगाबाद जिला मुख्यालय में शुक्रवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में कई दुकानों को सील कर दिया गया। मस्जिद मार्केट के समीप एक चश्मा दुकान खोल कर काम किया जा रहा था जिसे सील किया गया। इसकी सूचना पर सीओ प्रेम कुमार, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दल बल के साथ पहुंचे और पूछताछ करने के बाद दुकान को सील किया गया। जामा मस्जिद के समीप ही मार्केट में स्पोर्ट्स दुकान खुली हुई थी जिसे सील किया गया। दुकानदार से पूछताछ करने के बाद इसे सील करते हुए चेतावनी दी गई। दुकान मालिक मो. इरशाद पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। सीओ ने बताया कि दुकान संचालन पर पूरी तरह रोक है लेकिन इसके बावजूद दुकान खुली हुई थी। पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद उसे सील करते हुए प्राथमिकी का निर्देश दिया गया।
लॉकडाउन के उल्लंघन में एक दुकान सील
फोटो - 7 मई एयूआर 15
कैप्शन - रफीगंज में दुकान को किया जा रहा सील
रफीगंज। सवाद सूत्र।
रफीगंज प्रखंड के कासमा बाजार में सीओ अवधेश कुमार सिंह, कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के उल्लंघन में बाम्बे सेल बाम्बे कपड़ा दुकान को सील किया गया। कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि कासमा बाजार में चुपके से बांम्बे कपड़ा दुकान खोलकर बिक्री की जा रही थी जिसे सील किया गया। सीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के नए नियम के अनुसार कपड़ा दुकान खोलने पर प्रतिबंध है। दुकानदार द्वारा कपड़े की बिक्री की जा रही थी। कपड़े की दुकान खोलने पर सख्त पाबंदी है। उनहोंने बाजार में घूमकर लोगों से अपील की कि नियमों का पालन करें।
गोह पुलिस ने की बाइक जांच, काटा फाइन
गोह।संवाद सूत्र
गोह पुलिस ने बिना हेलमेट एवं मास्क के बाइक चला रहे लोगों का चालान काटा। गोह थाने के पास शुक्रवार को विशेष वाहन चेकिंग की गई जिसमें दर्जनों वाहन जब्त किए गए। जुर्माना भरने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि निरंतर वाहन जांच की जाएगी।
लॉक डाउन के तीसरे दिन भी सड़क पर पुलिस का कड़ा पहरा
अंबा। संवाद सूत्र।
लॉक डाउन के तीसरे दिन भी अंबा की सड़क पर पुलिस का कड़ा पहरा देखा गया। 11 बजते ही बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता समेत पुलिस बल अंबा चौक पर पहुंच गई। अधिकारियों की गाड़ी की सायरन की आवाज सुनते ही दुकानें बंद होने लगी। माइक से दुकान बंद करने का अनाउंसमेंट भी कराया गया। यह भी बताया गया कि यदि सही समय पर दुकानें बंद नहीं की जाती है तो दुकान सील कर दी जाएगी। पुलिस दल का नेतृत्व प्रभारी थानाध्यक्ष अनंत कुमार कर रहे थे। अंबा चौक पर वाहनों की कड़ी जांच की गई। इस दौरान कई लोगों को पुलिस की फटकार भी सुननी पड़ी। बाइक से घूमने वाले लोगों को घर जाने की हिदायत दी गई। जो लोग किसी आवश्यक काम से बाहर निकले थे उनसे प्रमाण मांगा गया। पैदल चलने वालों से भी सवाल-जवाब किए गए। प्रशासन की सख्ती देख लोग अपने-अपने गंतव्य को वापस हो गए। देखते ही देखते सड़कें सूनी पड़ गई। दवा दुकान छोड़ अन्य प्रतिष्ठान बंद हो गए। बीडीओ ने कहा कि लॉक डाउन में किसी को बेवजह घूमने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष बल के जवान थे।
गोह में 11 बजते ही पुलिस हुई सक्रिय
गोह।संवाद सूत्र
गोह प्रखंड में लॉकडाउन के आदेश के अनुपालन के लिए पदाधिकारी सड़क पर उतर जा रहे हैं। पुलिस गाड़ी के सायरन की आवाज सुनते ही बाइक सवार, ऑटो चालक बाजार से भागने लगते हैं। पुलिस वाहन में लाउडस्पीकर बांधकर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है। सरकार के आदेश का हर हाल में अनुपालन करने की भी अपील की जाती है। विदित हो कि कोरोना महामारी को लेकर बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन है। लोग जरूरत का सामान ख़रीदने के लिए सुबह ही प्रखंड मुख्यालय पहुंच जा रहे हैं।देवहरा, महद्दीपुर, उपहारा, देवकुंड, जैतिया, डिहुरी सहित कई ग्रामीण कस्बे के भी बाजार नियमित समय पर बंद हो जा रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।