ई केवाईसी करना अनिवार्य
रफीगंज में एचपी गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी गैस कनेक्शन धारियों के लिए ई केवाईसी करना अनिवार्य है। प्रबंधक रवि कुमार के अनुसार, आधार कार्ड और गैस पासबुक जैसे दस्तावेज़ों की...

रफीगंज, संवाद सूत्र। एचपी गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं जेनरल कनेक्शन धारीयो की ई केवाईसी किया जा रहा है। सभी कनेक्शन धारियों को ई केवाईसी करना अनिवार्य है। गैस एजेंसी के प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि ई केवाईसी सभी उपभोक्ताओं को करना अनिवार्य है। इससे लिए संबधित कागजात आधार कार्ड, गैस पासबुक देना होगा। जिनके नाम का कनेक्शन है, उनका आना अनिवार्य है। ई केवाईसी अपने कारगिल शहीद एचपी गैस एजेंसी के कार्यालय में जाकर करवा सकते हैं। केवाईसी नहीं होने के कारण गैस का कनेक्शन स्थाई रूप से बंद हो सकता है अथवा सब्सिडी भी बंद कर दी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।