बच्चियों के साथ गलत हरकत का प्रयास करने में एक गिरफ्तार
आरोपी को परिजनों ने किया पुलिस के हवाले हुआ तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया औ
रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में 45 वर्षीय युवक ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में बच्चियों के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया और पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दो दिनों से गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। पहले दिन बच्चियों को चॉकलेट और आठ-आठ रुपया तीनों बच्चियों को दिया और कमरे में ले जाने का प्रयास किया। उस दिन बच्चियां उसके साथ नहीं गई। शनिवार को फिर उक्त तीनों बच्चियों को आरोपी ने पांच-पांच रुपया दिए और रूम में ले गए। इसके बाद आस-पास के ग्रामीणों को शक होने पर उसकी रेकी की। आरोपी तीनों बच्चियों को अपने घर में ही ले जाकर गलत हरकत करने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने खिड़की से सारी करतूत को देखा और हल्ला -हंगामा करने पर आरोपी के घर के गेट को खुलवाया। आरोपी को पकड़ा और थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उक्त व्यक्ति के खिलाफ तीनों के परिजनों ने आवेदन दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया और तीनों बच्चियों की जांच करवाई। रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि उक्त तीनों बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।