ओबरा में मकर संक्रांति को लेकर मिलन समारोह का आयोजन
फोटो- 11 जनवरी एयूआर 6 मिलन समारोह में शामिल लोग ओबरा, संवाद सूत्र ओबरा में शनिवार को मकर संक्रांति को लेकर मिलन समारोह का आयो
ओबरा में शनिवार को मकर संक्रांति को लेकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा ने की तथा सभा का संचालन व संचालन जिला मंत्री सह विस प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने किया। बतौर अतिथि कार्यक्रम में श्रीकृष्ण स्मृति मंच के उपाध्यक्ष सह तिलक परिषद के सचिव संजय कुमार शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता को कायम करने के लिए किया गया है। सभी लोगों ने एक दूसरे को सुख-दुख में सहयोग करने का संकल्प दुहराया। सभा में अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री विभूति नारायण सिंह, रिशु सिंह, पुष्कर अग्रवाल, डिकू कुमार, पूर्व मुखिया सिद्धेश्वर सिंह, रविंद्र शर्मा, अशोक कुमार, कमलेश कुमार विकल, रवींद्र शर्मा, जिप प्रतिनिधि विक्की पांडेय, विनय शर्मा, पूर्व स्टेशन प्रबंधक अरविंद शर्मा, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, मुन्ना शर्मा, हरेंद्र कुमार, जदयू नेता जितेंद्र शर्मा, मुखिया नागेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश पांडेय, रवि पांडेय, चंद्रभूषण वर्मा, वेद प्रकाश, श्रीनिवास शर्मा, कृष्णानंद शर्मा, कृष्णानंद शर्मा, अभिनव कुमार, नंदू शर्मा, अजीत शर्मा, सर्वेश मिश्रा, मुन्ना शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।