Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMajor Drug Bust 250 Liters of Foreign Liquor Seized in Rafigarh

250 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रफीगंज पुलिस ने डाकखाना गली से 250 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गोलू कुमार को गिरफ्तार किया। शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है। पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक ऑटो भी जब्त किया। इसके अलावा, 20 लीटर महुआ शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 28 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
250 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के डाकखाना गली से 250 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गोलू कुमार उर्फ अंशु कुमार को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में एक इलेक्ट्रिक ऑटो जब्त किया गया है। जब्त शराब की कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपए आंकी गई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि डाकखाना गली में ऑटो से शराब उतरने की गुप्त सूचना मिली थी। इस आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगा। पुलिस की सहायता से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है। इधर पुलिस ने मई गांव से भी 20 लीटर महुआ शराब के साथ प्रकाश भुईयां को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके घर में शराब बेचने की सूचना मिली थी। छापेमारी में पुलिस के पहुंचते ही लोग भागने लगे। पुलिस के सहयोग से एक व्यक्ति पकड़ा गया। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें