जाति नहीं जमात के साथ चलने से समाज का होगा विकास: मंत्री
दाउदनगर नगर भवन परिसर में महाराजा जरासंध महोत्सव का आयोजन न चंद्रवंशी विकास मंच के तत्वावधान में किया गया था आयोजन फोटो- 24 नवंबर एयूआर 13 कैप्शन- दाउदनगर नग
दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर भवन परिसर में चंद्रवंशी विकास मंच के तत्वावधान में महाराजा जरासंध महोत्सव का आयोजन किया गया। बिहार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मंत्री ने कहा कि आपको गांवों में जाना होगा, भारत गांवों का देश है। 90 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। समाज को जगाने और संगठित करने का संकल्प लेना होगा। जाति नहीं जमात को उठाना होगा, हमारा समाज एक है, संगठित है, काफी मेहनती है और परिश्रमी है। हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। लोकतंत्र में आगे बढ़ने की सबको आजादी है। पूर्व विधान पार्षद प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि एक जाति से भला नहीं होगा,अगर विधानमंडल में अपने समाज के किसी को भेजना है तो जाति से जमात की ओर चलना होगा। विधान पार्षद डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी एवं रवि वात्स्यायन, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम दुखारी, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रविंद्र कुमार चंद्रवंशी, भाजपा नेता अमित सिंह, मंगल चंद्रवंशी, कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जदयू नेता नरेंद्र चंद्रवंशी समेत अन्य वक्ताओं ने समाज को संगठित और जागरूक रहने की अपील की। अध्यक्षता मंच के अनुमंडल अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह चंद्रवंशी व संचालन श्रीराम प्रसाद एवं पप्पू चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर मेघावी छात्रों को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।