आवास योजना के लाभुकों को दिया कार्यादेश पत्र
मदनपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को कार्यादेश पत्र सौंपा। लाभुकों को निर्धारित समय में आवास का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। पहले...

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीडीओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को कार्यादेश पत्र सौंपा गया। बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को स्वीकृत्यादेश दिया गया है। सभी लाभुकों को यह निर्देश दिया गया कि तय समय सीमा में आवास का निर्माण अवश्य कर लें। लाभुकों को तीन किश्तों में प्रथम किस्त में एक लाख बीस हजार रुपए दिए जाएंगे। शौचालय निर्माण करने पर 12 हजार रुपए तथा आवास निर्माण पूर्ण करने पर मनरेगा से 95 दिनों की मजदूरी भी मिलेगी। मदनपुर पंचायत से पांच लाभुक, खिरियावां पंचायत से दो लाभुक, बेरी पंचायत से दो लाभुकों को कार्यादेश पत्र दिया गया है। प्रखंड अंतर्गत आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर चुके लाभुकों को गृह प्रवेश की सांकेतिक चाबी भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।