राजनीतिक दलों को दी जाएगी मतदाता सूची
मगध प्रमंडल आयुक्त ने किया निर्वाचन से संबंधित बैठक तदाता सूची तैयार किये जाने के क्रम शिकायतों का निष्पादन, 1-8 की समीक्षा, मतदाता सूची का प्रिटिंग, सभी निर्वाच
मगध प्रमंडल आयुक्त ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय दाउदनगर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के मद्देनजर यह तृतीय भ्रमण कार्यक्रम था। तृतीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आयुक्त द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची हस्तगत कराने, मतदाता सूची तैयार किये जाने के क्रम शिकायतों का निष्पादन, 1-8 की समीक्षा, मतदाता सूची का प्रिटिंग, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाईट पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने, नये मतदाता को ईपिक कार्ड उपलब्ध कराने एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में समीक्षा की गयी। मौके पर जिला निर्वाची पाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री, आयुक्त के सचिव, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, सदर एवं दाउदनगर डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।