सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही लोजपा
फोटो- 16 जनवरी एयूआर न- सांसद अरुण भारती व वीणा देवी का स्वागत करते प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा दाउदनगर, संवाद सूत्र। लोज
लोजपा रामविलास के बिहार प्रभारी एवं सांसद अरुण भारती व सांसद वीणा देवी का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पटना रोड में किया गया। दोनों नेता पटना से दाउदनगर होते हुए ओबरा के बेल जा रहे थे। इसी क्रम में लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का माला पहनकर स्वागत किया। सांसद अरुण भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा रामविलास सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है। गठबंधन में जहां-जहां जो भी सीटें मिलेंगी, वहां मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जहां पार्टी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ेंगे वहां हम एनडीए समर्थित उम्मीदवार को जिताने का काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एनडीए के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहें हैं। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष के लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि ऐसे के कयासों पर ध्यान न दें। वे एनडीए में थे और एनडीए में रहेंगे। एनडीए की सरकार बनने के बाद बजट में बिहार को 50 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी गई। कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जनता के बीच रहकर जनता के लिए काम करते हैं। 2025 का विधानसभा चुनाव हमारी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी और विपक्ष सिमट जाएगा। हम सभी मिलकर डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरविंद सिंह, रमेश पासवान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।