Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादLIC Agents Protest Against Management Policies in Dawoodnagar

छह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया

दाउदनगर में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने भखरुआं पटना रोड स्थित LIC कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने LIC प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और छह सूत्री मांगों का ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 28 Oct 2024 10:06 PM
share Share

दाउदनगर, संवाद सूत्र। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने भखरुआं पटना रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। बताया गया कि एलआईसी प्रबंधन की गलत नीतियों के खिलाफ धरना दिया गया। धरनार्थी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते उसे पूरा करने की मांग की। शाखा प्रबंधक को छह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया गया। इसमें प्रीमियम वृद्धि को घटाने, लो बैंक क्लाज़ लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने, बीमा धन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी पर लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने और नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी नहीं लगाने की मांग शामिल है। अध्यक्ष आरएन यादव, सचिव सत्येंद्र कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष भोला, प्रेमनाथ कुमार, शम्भू शरण सिंह, संजय कुमार, चंद्रबली कुमार वर्मा, नंदलाल प्रसाद, सिकंदर कुमार सत्यम एवं अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें