Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादLand Dispute Resolution Camp in Rafeeqganj Local Authorities Mediate Conflicts

जनता दरबार में हुआ भूमि विवाद का निबटारा

फोटो- 23 नवंबर एयूआर 4 न न न न न न न न न न न नन न नन नन न न न न न न न न न न न न न न नन न न न न न न न न न न न न न न न न न

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 23 Nov 2024 10:53 PM
share Share

रफीगंज थाना परिसर में शनिवार को शिविर लगाकर भूमि विवाद का निपटारा किया गया। शिविर में थानाध्यक्ष गुफरान अली, सीआई अजित कुमार व राजस्व कर्मी थे। राजस्व कर्मचारी ने बताया कि खैरा निवासी विकास कुमार एवं सत्येंद्र यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों सक्षम न्यायालय में जा सकते हैं। हकीमचक निवासी इशरत हुसैन एवं सुनीता देवी, मीना देवी, मुसर्रत प्रवीण एवं यमुना राम के बीच 12 डी. भूमि का विवाद चल रहा है। इन्हें भी सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश दिया गया। मई गांव निवासी प्रवीन शर्मा एवं सूरज देव मिस्त्री, अमित शर्मा, अमरेश शर्मा व अंकित शर्मा के बीच भूमि का विवाद था। दोनों पक्ष जमीन नापी कराने पर सहमत हुए। मखदुमपुर निवासी युगल शर्मा एवं उमेश विश्वकर्मा वगैरह के बीच नल से पानी लेने का विवाद चल रहा था। दोनों के बीच समझौता हुआ। राजा बिगहा निवासी सरिता देवी एवं महेंद्र यादव के बीच भूमि का विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष चौहद्दी के अनुसार भूमि नापी कराने पर सहमत हुए। इस अवसर पर एएसआई ध्रुव कुमार, रविकांत सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें