जयपुर से चले मजदूर की मदनपुर में कुचल कर मौत
जयपुर से अपने घर पहुंचने की ललक के साथ निकला मजदूर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के गंगटी बेला गांव निवासी 30 वर्षीय सोहराई भुइयां के रूप में की...
जयपुर से अपने घर पहुंचने की ललक के साथ निकला मजदूर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के गंगटी बेला गांव निवासी 30 वर्षीय सोहराई भुइयां के रूप में की गई।
मंगलवार की रात मृतक सोहराई भुइयां के पिता डोमन भुइयां मदनपुर थाना पहुंचे तब जाकर शव की पहचान हो पाई। पिता ने बताया कि सोहराई कुछ दिनों पूर्व जयपुर से पैदल अपने घर के लिए निकला था। उसके साथ कई अन्य लोग भी थे। जब वह मंगलवार तक नहीं पहुंचा तो उन्हें चिंता हुई। इसी बीच उन्हें जानकारी हुई कि मदनपुर में एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई है।
शव के छोटे टुकड़े और कपड़े को देखकर उन्होंने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुबह में मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर एक लाश मिली थी। लाश के उपर से कई गाड़ियां गुजर गई थीं जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। किसी तरह शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। उसके बाद उसे सुरक्षित रख दिया गया था। कई अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई थी और देर रात उसकी पहचान हो सकी।
मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मदनपुर थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर एनएच-2 पर लाश मिली थी। कुछ कपड़े और उसकी कटी हुई उंगली से यह पता चल पाया कि यह किसी व्यक्ति की लाश है। कई गाड़ियों के लाश पर से गुजर जाने के कारण पहचान नहीं हो पा रही थी। शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे रखा गया था। शव को पिता को सौंप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।