कार्तिक पूर्णिमा पर पुनपुन कुंड एवं गजना धाम में रही भीड़
फोटो- 15 नवंबर एयूआर 28 अंतर्गत पुनपुन नदी के किनारे लगी भीड़ औरंगाबाद। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नवीनगर प्रखंड से लगभग 18 किलो
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नवीनगर प्रखंड से लगभग 18 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में झारखंड में स्थित पुनपुन नदी का उद्गम स्थल है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन उद्गम स्थल एवं बिहार-झारखंड की सीमा पर कररबार नदी के तट पर स्थित मां गजनेश्वरी के धाम में माता को प्रसाद चढ़ाने एवं पूजा अर्चना करने को लेकर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता के दर्शन एवं पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता का दर्शन करने के लिए बिहार-झारखंड समेत कई से लोग पहुंच रहे थे। गजना धाम में मिट्टी की कड़ाही में डेढ़ सौ ग्राम देसी घी में आटे का प्रसाद बनता है। पूरे मंदिर परिसर में जगह-जगह लोग माता को चढ़ाने के लिए प्रसाद बनाते दिखे। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कररबार नदी में लोग स्नान करते भी देखें गए। नवीनगर प्रखंड के टंडवा, बड़वान, बैरिया समेत कई जगहों पर मेला का आयोजन हुआ। बताया जाता है कि पुनपुन उद्गम स्थल की पहाड़ी के गर्भ में अति मनोरम दृश्य है। पुनपुन उद्गम तीर्थ स्थल विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि पहाड़ी के उपर मां अष्टभुजी के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर के चारों तरफ पहाड़ी का दृश्य देखने लायक है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कुंड पर वृहद मेला भी लगता है जहां लोग भगवान शंकर के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।