बारुण गेमन पुल पर ज्वेलरी व्यवसायी को अपराधियों ने लूटा, मौत
फोटो- 18 मई एयूआर चंदन खत्रीकैप्शन- चंदन खत्री, व्यवसायी फाइल फोटोबारूण। एक संवाददाताबारूण गेमन पुल के पास ज्वेलरी व्यवसायी चंदन खत्री को अपराधियों ने लूट लिया। ज्वेलरी व्यवसायी बारूण थाना क्षेत्र...
बारूण गेमन पुल के पास ज्वेलरी व्यवसायी चंदन खत्री को अपराधियों ने लूट लिया। ज्वेलरी व्यवसायी बारूण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव का रहने वाला था। चंदन खत्री के बड़े भाई दुर्गा खत्री ने बताया कि सोमवार की सुबह चंदन अपने पास दो लाख रूपए तथा करीब दो लाख रूपए की पुरानी ज्वेलरी लेकर बाइक से डेहरी जा रहा था। डेहरी जाने के क्रम में बारूण स्थित गेमन पुल के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उसे जबरदस्ती रोका। डेहरी जाने के क्रम में गेमन पुल के पास सड़क हमेशा बालू से भरी रहती है जिसके कारण वहां बाइक की स्पीड अपने आप ही कम हो जाती है। इसका फायदा उठाकर अपराधियों ने चंदन की बाइक रुकवा दी और उसे कुछ सुंघा दिया जिससे वह अर्द्धबेहोशी की हालत में हो गया। उसी हालत में अपराधी चंदन को पुल के नीचे ले गए। मारपीट कर पैसा, ज्वेलरी लूटने के बाद अपराधियों ने जबरदस्ती चंदन को जहर पिला दिया और बाइक की चाबी वहीं रख कर तथा मोबाइल भी वहीं छोड़कर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में चंदन ने अपने भाई दुर्गा चौधरी को फोन किया। सूचना मिलते ही गांव से दुर्गा चौधरी सहित उनके और मित्र मौके पर पहुंचे और चंदन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण ले गए। मृतक के भाई दुर्गा चौधरी का कहना है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां से औरंगाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। जैसे ही अपने भाई को लेकर वह औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे वहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से गया के लिए रेफर कर दिया। आनन-फानन में परिजन चंदन को लेकर गया पहुंचे। पहुंचने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों से नगर थाना पुलिस के सामने बयान दर्ज किया है। बताया जाता है कि मृतक की ज्वेलरी दुकान ससना, एनटीपीसी मेन गेट के पास थी जहां से प्रतिदिन सिरिस आना-जाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।