Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsISKCON and Adani Group Provide Free Meals and Health Services at Maha Kumbh

महाकुंभ के दौरान भक्तों की सेवा के लिए इस्कॉन ने की पहल

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। इस पहल में एम्स दिल्ली, शंकर नेत्रालय

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 22 Feb 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के दौरान भक्तों की सेवा के लिए इस्कॉन ने की पहल

महाकुंभ के दौरान इस्कॉन ने अदानी समूह के सहयोग से महाप्रसाद रसोई सेवा का आयोजन किया गया। इसके अलावा अन्य सहयोगी संस्थानों के साथ नेत्र कुंभ, दंत कुंभ और श्रावण कुंभ की पहल की। कार्यक्रम के उद्देश्य भक्तों की आध्यात्मिक भलाई तथा शारीरिक के मानसिक देखभाल है। यह जानकारी इस्कॉन के मीडिया प्रबंधक हिमांशु राज ने दी है। उन्होंने बताया कि रसोई सेवा में लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं को भोजन दिया गया। रसोई में प्रसाद के रूप में रोटी, दाल, चावल, सब्जी व मीठे व्यंजन भक्तों को दिए गए। महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए इस्कॉन ने मोबाइल रसोई स्थापित की। निःशुल्क नेत्रकुंभ कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन और राष्ट्रीय चिकित्सक संघ के सहयोग से किया गया। इसका उद्देश्य महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। इस पहल में एम्स दिल्ली, शंकर नेत्रालय, चेन्नई आर्मी मेडिकल आदि के पांच सौ डॉक्टरों की टीम नेत्रकुंभ में काम कर रही है। मोतियाबिंद, ग्लूकोमा जैसी आंख की बीमारी का उपचार किया जा रहा है। दंत कुंभ श्रवण कुंभ का आयोजन राष्ट्रीय चिकित्सक संघ के द्वारा किया गया है। इस पहल के तहत श्रद्धालुओं को दंत चिकित्सा संबंधी मुफ्त जांच व उपचार प्रदान किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दांतों की सफाई और दांतों से संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाना है। श्रवण कुंभ में कान से जुड़ी बीमारी का भी उपचार किया जा रहा है। इस्कॉन, अदानी समूह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, राष्ट्रीय चिकित्सक संघ और अन्य भागीदारों के सहयोग से की जा रही समाज सेवा, स्वास्थ्य देखभाल और मानवता की सेवा के क्षेत्र में आदर्श है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें