जख्मी का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में
अंबा। संवाद सूत्र।कुटुंबा थाना मोड़ के समीप पिछले दिनों हुई मारपीट में घायल हठिल परसावां निवासी राहुल कुमार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। मारपीट की इस घटना में उनकी मां आशा कार्यकर्ता गीता...
कुटुंबा थाना मोड़ के समीप पिछले दिनों हुई मारपीट में घायल हठिल परसावां निवासी राहुल कुमार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। मारपीट की इस घटना में उनकी मां आशा कार्यकर्ता गीता देवी की जख्मी हुई थी। इनका प्राथमिक उपचार और रेफरल अस्पताल में कराया गया था। ये कुटुंबा के एक मकान में किराए पर रहते हैं। मकान मालिक से किसी बात को लेकर उनकी झड़प हुई थी। इसी क्रम में मारपीट की घटना घटी थी। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
कुटुंबा थाना क्षेत्र के खैरा विशुनपुर गांव में सोमवार की दोपहर कौशल्या कुंवार के घर में अचानक आग लग गई। इस घटना में उसका पूरा घर जलकर राख हो गया। घर के सारे सामान भी जल गए। अगलगी की इस घटना के बाद वह बेघर हो गई हैं। गृह स्वामी व उनके परिजन खेत में काम करने गए थे। इसी बीच आग की लपटें उठीं तो लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया। फायर ब्रिगेड दस्ते को भी इसकी सूचना दी गई। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूर्यदेव राम ने बताया कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है। सीओ अभय कुमार ने कहा कि स्थल जांच कराकर पीड़ित परिवार को राजकीय प्रावधानों के अनुरूप सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
खलिहान में लगी आग, हजारों का नुकसान
कुटुंबा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में बीती रात एक खलिहान में आग लग गई। इस खलिहान में श्याम कुमार पासवान, बसंत पासवान व विनोद पासवान के रबी का बोझा रखा था। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन टीम भी पहुंची और आग को बुझाया गया। इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है। इस आशय का आवेदन पीड़ितों ने थाने में दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।