नई शर्तो के साथ लॉकडाउन की दी जानकारी पेज-5
फोटो--16 मई एयूआर 5कैप्शन--रविवार को हसपुरा पटेल चौक पर लॉकडाउन की जानकारी देते पदाधिकारीहसपुरा। संवादसूत्र कोरोना के दूसरी लहर में नई शर्तो के साथ हुए लॉकडाउन की जानकारी रविवार को हसपुरा, पचरुखिया...
कोरोना के दूसरी लहर में नई शर्तो के साथ हुए लॉकडाउन की जानकारी रविवार को हसपुरा, पचरुखिया और सिहाड़ी बाजार के दुकानदारों को बीडीओ अमरेश कुमार और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दी। साथ में गलियों और मुहल्लों में जाकर लॉकडाउन का जायजा लिया। बीडीओ अमरेश कुमार ने माइकिंग से बताया कि नई शर्तो से हसपुरा में लॉकडाउन लागू हो गया है। जो 25 मई तक रहेगा। पांबदियां यथावत रहेगी। दुकान खोलने का समय में कुछ बदलाव किया गया है। रोजगार और खेती से जुड़ी जैसे निर्माण समाग्री, निर्माण संबंधी हार्डवेयर तथा बीज और खाद की दुकानों को सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को ये दुकानें सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा आवश्यक डेयरी, फल, सब्जी की दुकानें भी इसी समय तक खुलेंगी। दवा दुकानेंं इमरजेंसी में 24 घंटें खुले रहेंगे। बाकी सभी दुकानें पहले की तरह बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। सर्वजनिक स्थलों और सड़कों पर अनावश्यक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
टीकाकरण से ही कोविड महामारी का होगा सफाया: बीडीओ
फोटो--16 मई एयूआर 4
कैप्शन--रविवार को पथरौल हाई स्कूल में टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण करते बीडीओ
हसपुरा। संवादसूत्र
हसपुरा प्रखंड के पथरौल गांव के हाई स्कूल में रविवार को 18 प्लस आयु के लोगों के लिए कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। जिससे इलाके के लोगों में काफी उत्साह है। प्रखंड में 18 प्लस वालो के लिए एक ही सेंटर रेफरल अस्पताल में ही खुला था।जिससे दूर इलाकों के लोगों के लिए अस्पताल तक आने में दिक्कत होती थी। पथरौल गांव में शुभारंभ होने से पथरौल, जैतपुर, कोइलवां, मुंजहर, धुसरी, तिलौती, बिहटा, महुआड़, मौआरी सहित अन्य गांवों के लिए टीका लेने के लिए काफी सुविधा हो गयी। बीडीओ अमरेश कुमार और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा कि टीकाकरण से ही कोविड महामारी का सफाया होगा। प्रखंड में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। कहा कि कोविड महामारी से मुक्ति शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही मिलेगा। इसलिए उन्होंने सभी को टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। स्वास्थ्य प्रबंधक डा. मो. शाहीण अख्तर ने बताया कि प्रथम दिन पथरौल स्कूल में 94 युवाओं ने टीका लगाया। रेफरल अस्पताल में 18 प्लस आयु के 126 युवाओं को टीका लगाया गया। टीका लेने वाले युवाओं ने लोगों को जागरूक किया और कहा कि सभी को टीकाकरण करा लेना चाहिए। सेंटर पर एएनएम के साथ केयर इंडिया के समन्वयक अताउल्लाह खां टीम में शामिल थे।
----------------------------------------
मारपीट में चार जख्मी
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 32 के खिलाफ केस दर्ज
दाउदनगर-दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव में मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी होने वालों में एक पक्ष से शिव कुमार और बैजनाथ सिंह शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी होने वाले में संजय कुमार और बैजनाथ सिंह शामिल हैं। घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है। चौरी गांव निवासी बैजनाथ सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही सुमन कुमार समेत पर 21 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। आरोपितों ने लाठी -डंडा से मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता व उनके भाई शिवकुमार जख्मी हो गए वहीं दूसरी प्राथमिकी चौरी गांव निवासी संजय कुमार द्वारा दर्ज की गई है। इसमें शिव कुमार यादव पूर्व मुखिया समेत 11 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में सूचक ने आरोपितों पर गाली गलौज करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
दाउदनगर-दाउदनगर थाना क्षेत्र के धेवही गांव निवासी चंदन कुमार ने मारपीट की घटना से संबंधित एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है। जिसमें तिवारी मुहल्ला निवासी पप्पू तिवारी, बल्लभ तिवारी, कुंदन कुमार एवं चार- पांच अज्ञात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि वह अपने पिता समेत अन्य परिजनों के साथ ऑटो से भखरुआं से अपने घर जा रहा था। उसी दौरान आरोपितों ने एक निजी हॉस्पिटल के पास ऑटो को रुकवाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
राजद के वॉलेंटियर ने अनुमंडल अस्पताल को किया सैनिटाइज
फोटो- 16 मई एयूआर 9
कैप्शन- अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम करते लोग
दाउदनगर- ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि कुमार के स्तर से राजद के वॉलेंटियर्स द्वारा दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल परिसर में पहुंचकर सैनिटाइजेशन किया गया। राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल अस्पताल परिसर का सैनिटाइजेशन किया। बताया गया कि ओबरा विधायक के स्तर से वैसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। ऐसे स्थानों पर राजद के वॉलेंटियर जाकर सैनिटाइजेशन करने का कार्य कर रहे हैं जो लगातार जारी रहेगा। ऑक्सीजन की व्यवस्था बेड उपलब्ध कराना और मरीजों के सही उपचार के लिए ओबरा विधायक लगातार तत्पर रह रहे हैं। आशुतोष कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु लोगों के लिये मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।कोरोना महामारी के दौर में विधायक आम जनता की सेवा के लिये तत्पर हैं ।लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और लोगों से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की जा रही है।
दो सदस्यों ने किया रक्तदान, जुड़वा बच्चे ने लिया जन्म
फोटो- 16 मई एयूआर 10
कैप्शन- रक्तदान करते हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा टीम के सदस्य
दाउदनगर-हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा टीम के दो सदस्यों ने एक महिला को रक्तदान किया। चिंटू मिश्रा ने बताया कि बुद्धु बिगहा गांव निवासी एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन होना था। खून की कमी के कारण डॉक्टर ऑपरेशन नहीं कर पा रहे थे।इसकी सूचना विजय कुमार द्वारा टीम के सक्रिय सदस्य श्याम पाठक को दी गयी।जिन्होंने डॉ प्रकाश चंद्रा को फोन कर सूचना दी और बताया कि तत्काल दो यूनिट ब्लड की जरूरत है। सूचना मिलते ही डॉ प्रकाश चंद्रा ने अपनी टीम के सदस्यों को कहा और टीम के सदस्य प्रेम पाठक एवं मो. शमशाद ने हॉस्पिटल में जाकर रक्तदान किया ।चिंटू मिश्रा ने बताया कि सबसे खुशी की बात तो यह है कि उक्त महिला को ऑपरेशन के बाद जुड़वा बच्चा जन्म हुआ जिसमें एक लड़का और एक लड़की है।
शोकाकुल परिजनों से मिलकर बंधाया ढाढ़स
फोटो- 16 मई एयूआर 11
कैप्शन- शोकाकुल परिजनों से मिलते डॉ प्रकाश चंद्रा
दाउदनगर- समाजसेवी एवं हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा टीम के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने दो शोकाकुल परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। चिंटू मिश्रा ने बताया कि टीम के सक्रिय सदस्य एवं रफीगंज के पोगर पंचायत के जोंधी गांव निवासी रवि रंजन यादव के पिता का निधन हो गया था।ओबरा प्रखंड के नावाडीह गांव निवासी अशोक शर्मा की माता जी का निधन हो गया था। दोनों के घर पर जाकर डॉ प्रकाश चंद्रा ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।मौके पर राव मनीष यादव,सिक्कु राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पूर्व सरपंच की मौत पर शोक
गोह।संवाद सूत्र
गोह ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच बृजवंश दुबे की मौत हो गई है।वे 90 साल के थे।वे गोह ग्राम कचहरी के एक लंबे समय तक सरपंच पद पर आसीन रहे।साथ ही भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष भी बनाये गए थे।उनके निधन पर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल शर्मा,युवा अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान,भोला जेपी सेनानी अरविंद पांडेय, समाजसेवी प्रेमचंद तिवारी, अमरेंद्र कुमार सिंह,अवधेशनन्दन द्विवेदी, बृजमोहन वर्मा, रविनन्दन, अमरेश कुमार,सुरेश सिंह,योगेंद्र प्रसाद योगी,डॉ अमरेंद्र कुमार सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
कपड़ा दुकान बंद रहने से कफन खरीदना भी हुआ मुश्किल
गोह।संवाद सूत्र
कोरोना को लेकर राज्य में लागू लॉकडाउन के तहत कपड़ा दुकान को प्रतिबंधित कर दिया गया है।जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है शादी विवाह के कपड़े की खरीदारी तो मुश्किल हो ही गई है।साथ ही मृत व्यक्ति को जलाने के लिए कफ़न खरीदने में परिजनों को काफी परेशानी हो रही है।गोह प्रखंड के पहाड़ीपुर गांव में एक वृद्धा का प्राकृतिक मौत हो गई।जब उनके परिजन कफ़न खरीदने के लिए गोह बाजार गए तो कपड़ा के दुकान बंद था।जब पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए अंदर बाजार गए तो मकान में ही दुकान संचालित था।जब बाहर बैठा दुकानदार उन्हें परेशान देखा तो पूछताछ किया।पीड़ित व्यक्ति के व्यथा सुनकर कफ़न का कपड़ा दिया।तब जाकर मृत महिला का दाह संस्कार किया गया।
तीन सूत्री मांगों को लेकर राजद किसान सेल का सांकेतिक धरना
गोह।संवाद सूत्र
तीन सूत्री मांग को लेकर राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष नंदलाल यादव के नेतृत्व में दरार गांव में सांकेतिक धरना दिया गया।सरकारी समितियां द्वारा गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर करने, डीएपी खाद पर बढ़ा मूल्य को वापस लेने एवं जिले में बंद नलकूप को चालू करने का मांग शामिल है।इस मौके पर जनेश्वर सिंह,भागवत सिंह, नागेंद्र यादव,सत्येंद्र यादव, अनिल कुमार, किशोरी राम,सुनेश्वर यादव सहित कई किसान उपस्थित थे।
डायवर्सन के पास मिट्टी एंव चेतावनी सूचक बोर्ड ना होने से बढ़ रही है दुर्घटनाएं
दाउदनगर दाउदनगर गया रोड में किरासन तेल टंकी के सामने सडक निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा फूल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण के कारण वहां डायवर्सन बनाया गया है । जिसके लिए सड़क पर दोनों तरफ मिट्टी का ढेर रखा गया है । साथ में चेतावनी सूचक बोर्ड में नहीं लगा है। जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घट रही है । कुछ दिन पूर्व दो यवको की मौत वहां हो चुकी है । वही व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार भी घायल हुए थे। इसके अलावे दर्जनों लोग अचानक मिट्टी के ढेर रहने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते हैं । निर्माण कंपनी लगभग एक माह से यह कार्य में जुटी है लेकिन पुल निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क अच्छी होने के कारण वाहन चालक स्पीड में आते हैं और चेतावनी सूचक बोर्ड ना होने के कारण अचानक मिट्टी का ढेर एवं डायवर्सन होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते हैं । स्थानीय ओबरा विधानसभा रालोसपा प्रत्याशी रहे अजय कुमार का कहना है कि कंपनी को कई बार आगाह किया गया लेकिन कंपनी इसके प्रति लापरवाह बनी है। उन्होंने प्रशासन से अभिलंब हस्तक्षेप कर इस पुल निर्माण कार्य को संपन्न कराए जाने की मांग की है।
लॉकडाउन के दौरान 11 लोगों से 34 सौ रुपया जुर्माना की हुई वसूली
दाउदनगर- दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर प्रशासन का सख्ती जारी है । प्रशासन द्वारा भखरुआं चौक एवं बाजार रोड में भ्रमण कर नये लॉक डाउन का जायजा लिया गया । दाउदनगर पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 11 लोगों से जुर्माने के रूप में 34 सौ रुपए की वसूली की गयी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि हेलमेट नहीं होने के कारण तीन बाइक चालकों से जुर्माने के रूप में तीन हजार रुपये की वसूली करते हुये उनका चालान काटा गया। जबकि बिना मास्क के पकड़े गये आठ लोगों से 50 रुपये की दर से जुर्माने के रूप में चार सौ रुपए की वसूली की गयी।वहीं लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर पुलिस सुबह से ही सजग एवं सतर्क दिख रही थी।
दो स्थानों पर 264 लोगों का किया गया टीका
दाउदनगर- दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के दो स्थानों पर 18 से 44 आयु वर्ग के 264 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका रविवार को दिया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में 134 लोगों का टीकाकरण किया गया ।जबकि राष्ट्रीय इंटर स्कूल परिसर में 130 लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया गया। दोंनो स्थानों पर लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
मुफ्त खाद्यान्न वितरण का प्रचार -प्रसार कराने का एसडीओ ने दिया निर्देश
दाउदनगर- दाउदनगर अनुमंडल के चारों प्रखंड एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने आपूर्ति पदाधिकारी को मई 2021 में मुफ्त खाद्यान्न वितरण का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है।मई महीने में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत राशन कार्ड धारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनुमान्य एवं बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया जाना है। उन्होंने आदेश में कहा है कि सभी विक्रेता अपने उपभोक्ताओं को इसकी सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग बिहार पटना के सचिव द्वारा दिये गये सूचना पत्र की प्रति अपने दुकान पर उचित स्थल पर चिपकाना सुनिश्चित करेंगे। सभी विक्रेता कोविड-19 में दिये गये निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।एसडीओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा है कि उपयुक्त निर्णय का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार करायें,ताकि कोई राशि नहीं ली जाये। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के कारण उत्पन्न आपदा की स्थिति में सतत भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा मई महीने के लिये किसी भी लाभुक से कोई राशि नहीं ली जाये एवं सभी लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण हो ।किसी भी डीलर द्वारा किसी लाभुक से राशि वसूलने की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।