आकांक्षी जिला योजना से बदली है जिले की सूरत: नाइक
केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित, आकांक्षी जिला की प्रगति की समीक्षा की वार्ता में जानकारी देते केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक व उपस्थित अन्य लोग औरंगाबाद,...
वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। उक्त बातें केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया गया है और विभिन्न मानकों पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला की परिकल्पना नरेंद्र मोदी के सरकार में हुई और ऐसे जिले जो विभिन्न मामलों में पिछड़ गए थे, उन्हें विकसित करने की योजना तैयार की गई। वर्ष 2018 में पूरे देश में 112 जिलों को आकांक्षी जिला के रूप में चिन्हित किया गया था, जिसमें औरंगाबाद जिला भी शामिल है। इसके बाद से विशेष रणनीति तैयार करते हुए विकास कार्य कराए गए। स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, आधारभूत संरचना आदि पर काफी काम किया गया। औरंगाबाद जिला ने सभी संकेतकों में अच्छा काम किया, जिसके कारण 14 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिली है। इस राशि से मॉडल स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी निर्माण कराया गया है। औरंगाबाद जिले में तीन चेक डैम बनाए गए, जबकि 13 स्कूलों में किताब उपलब्ध कराए गए। पिछले पांच सालों में कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने वर्तमान समय में देश में बढ़ रही उर्जा खपत के आलोक में बिजली उत्पादन बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि नवीनगर विद्युत परियोजना से बड़ा बदलाव आया है। विस्थापित गांव में निशुल्क बिजली आपूर्ति योजना किए जाने की दिशा में पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना और पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लोग उठाएं। सोलर बिजली को बढ़ावा देने की दिशा में काम हो रहा है। सरकारी इसके लिए सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है। केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री का स्वागत औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर किया। इस अवसर पर निजी सचिव महेश जी जिवाले, एडीएम ललित भूषण रंजन, डीपीआरओ श्वेता प्रियदर्शी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। देव सूर्य मंदिर में की पूजा अर्चना भारत सरकार के विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने गुरुवार को देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, डीपीओ अविनाश प्रताप, नगर पंचायत के अध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल मौजूद रहे। सूर्य मंदिर के पुजारी गौतम पाठक, प्रदीप पाठक, अमित पाठक पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार कर भगवान सूर्य नारायण की पूजा अर्चना करवाई। न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य योगेन्द्र सिंह आदि ने देव सूर्य मंदिर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया और एक मांग भी सौंपा। मांग पत्र में बिजली के अडंरग्राउंड केंबलिंग की व्यवस्था, देव मोड़ से देव तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सूर्य कुंड तलाब और सूर्य मंदिर में अत्याधुनिक लाइट की व्यवस्था और सोलर पैनल लगाने की मांग की गई। केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री ने मंदिर में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। भाजपा नेता कमला देवी, बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार, सतीश पाठक, दीपक सिंह, राजेंद्र प्रसाद, करिश्मा सिंह, सत्नारायण सिंह मौजूद रहे। इसके बाद भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के घर देव दतु बिगहा पहुंचे। रिंकू सिंह ने अंग वस्त्र देखकर स्वागत किया। देव के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी देते हुए देव में एक ग्रिड बनाने का मांग तथा छठ पूजा को देखते हुए कवर तार लगाने की मांग की। मंत्री ने आश्वास्त किया कि जल्द ही इस दिशा में उचित कदम उठाया जाएगा । --------------------------------- अक्षय उर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत -------------------------------------------------------------------------------------------------------- औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर उर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक का पूर्व सांसद और कार्यकर्ताओं के द्वारा अंगवस्त्र एवं बुके देकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत के लिए उर्जा स्वतंत्रता हासिल करेंगे। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क स्थापित कर नवीकरणीय उर्जा उत्पादन और उर्जा दक्षता में सुधार के माध्यम से पेट्रोलियम आयात को कम करेंगे। भारत को अक्षय उर्जा में वैश्विक विनिर्माण केन्द्र बनाना है। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े पैमाने पर सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है जिससे हर घर पर सौर उर्जा प्रणाली स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। पूरे भारत में एक करोड़ घरों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, बिनोद शर्मा, आशु अभिनव, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर सिंह, कौशल सिंह, रवि सिंह, राजकुमार सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।