Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsInauguration of Twenty-Point Office in Hasapura Block by SDO Manoj Kumar

हसपुरा बीस सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन

योजनाओं के क्रियान्वयन का संकल्प र 6 कैप्शन-गुरुवार को हसपुरा प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन समारोह में एसडीओ और बीडीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 8 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
हसपुरा बीस सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन

हसपुरा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यालय का एसडीओ मनोज कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने एसडीओ और बीससूत्री अध्यक्ष चंद्रकांत मुन्ना को गुलदस्ता और शॉल से सम्मानित किया। एसडीओ ने कहा कि यह कार्यालय सरकार और प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर प्रखंड के विकास के लिए काम करेगा। बीडीओ ने कहा कि समिति गठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास है। बीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चंद्रेश पटेल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को हसपुरा प्रखंड में लागू करना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है। सभी जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

सभी सदस्य एक परिवार की तरह मिलकर योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और सदस्यों को पूर्व की अपेक्षा इस बार अधिक शक्ति दी गई है। सदस्य कौशलेंद्र कुमार और जय कृष्ण कुमार ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है। राज्य सरकार ने सैंकड़ों योजनाएं और महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इन योजनाओं का लाभ दिलाने, प्रचार-प्रसार और निगरानी का कार्य जमीनी कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष जय कृष्ण कुमार, अमन कुशवाहा, राधिका सोनी, वीरभद्र सिंह, गंगा दयाल पासवान, गनौरी राम, कौशलेंद्र कुमार, श्रीकांत वर्मा, ललन पंडित, मो. फैज अहमद, पूनम देवी, सतीश चंद्रवंशी, रविशंकर शर्मा, राजेश कुमार, गुड्डू पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें