एपीएचसी का किया गया उद्घाटन
औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा गांव में एनटीपीसी द्वारा निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया। यह केंद्र ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान...

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा गांव में एनटीपीसी बिजली परियोजना के द्वारा निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्धघाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया। इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एनटीपीसी ने अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत करवाया है। कार्यक्रम में पावर प्लांट के सीईओ एल के बेहेरा एव चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे। डीएम ने भवन का निरीक्षण किया। कहा कि यह भवन ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। सारी जरुरी सुविधाओं से उक्त इस नवनिर्मित भवन को एनटीपीसी ने बिहार सरकार को सौंप दिया है। इस नए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण ग्रामीण समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।